जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को जयपुर स्थित गणगौरी अस्पताल में 1000 लीटर प्रति मिनट क्षमता के प्रेशर स्विंग एड्सॉप्र्शन (पीएसए) ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअली शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से 35 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट देश को समर्पित किए, जिसमें जयपुर का यह अस्पताल भी शामिल था।
प्रदेश के चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद से प्रदेश भर के चिकित्सा संस्थानों में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट व कंसन्ट्रेटर के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश में लगभग 546 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने है। इनमें से करीब 250 प्लांट बनकर तैयार हैं। उन्होंने बताया कि प्लांट्स के साथ ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था के लिए करीब 40 हजार कंसन्ट्रेटर भी उपलब्ध हैं, जिनसे करीब 1 हजार मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।
गालरिया ने बताया कि पीएम केयर्स के माध्यम से प्रदेश में 42 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट जनता को समर्पित किए गए हैं। इनमें से 41 प्लांट्स का शुभारंभ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने वर्चुअली माध्यम से किया, जबकि गणगौरी अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर की आशंका के बीच इन प्लांट्स के जरिए प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को काफी हद तक पूर्ण किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY