जयपुर। फीफा फुटबॉल विश्व कप में दूसरा सेमीफाइनल बुधवार रात को होगा। यह मैच इंग्लैंड और क्रोएशिया के बीच होगा। वर्ल्ड कप में पहली बार इंग्लैण्ड और क्रोएशिया टीमें आमने-सामने हो रही है। दोनों टीमें सात इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है, जिसमें चार इंग्लैण्ड तो क्रोएशिया ने दो मैच जीते हैं। एक मैच ड्रा रहा है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए जी-जान से खेलेगी।

दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अब देखना होगा कि दोनों टीमों में से किसकी टीम जीतेगी और कौनसी बाहर होगी। इससे पहले इंग्लैंड विश्व कप के सेमीफाइनल में तीसरी बार पहुंचा है। 1966 में उसने पुर्तगाल को 2-1 से हराया था और 1990 में जर्मनी ने पेनल्टी शूट आउट में इंग्लैण्ड को बाहर कर दिया था। क्रोएशिया दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है। इससे पहले 1998 में मेजबान फ्रांस ने क्रोएशिया को 2-1 से हरा दिया था। ऐसे में क्रोएशिया टीम भले ही नई हो, लेकिन कमजोर नहीं है। आज रात होने वाला दूसरा सेमीफाइनल मैच रोमांचक होगा।

LEAVE A REPLY