Goalkeeper,Subaciech, crosses, lost russia, Croatia,20 years, semifinal
Goalkeeper,Subaciech, crosses, lost russia, Croatia,20 years, semifinal

मास्को. विश्व कप के चौथे और आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान रुस सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया है। क्रोएशिया ने उसे हरा दिया है। क्रोएशिया ने पेनल्टी शूट आउट में मेजबान रूस को 4-3 से हराया। हालांकि हार के बावजूद रुस के लोगों ने शानदार प्रदर्शन के लिए अपने खिलाड़ियों का खूब स्वागत सत्कार किया है। क्रोएशिया ने बीस साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई। रुस व क्रोएशिया के बीच रोमांचक मुकाबला रहा। दोनों ही टीमें तय समय तक एक-एक के गोल से बराबर रही। अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक गोल दागे। इस पर मैच का निर्णय पेनल्टी शूट आउट से हुआ।

क्रोएशिया के लिए क्रेमेरिच ने 39वें और डोमागोज विदा ने 101वें मिनट में गोल किया। वहीं रूस के लिए डेनिस चेरीशेव ने 31वें और मारियो फर्नांडेस ने 115वें मिनट में गोल किया। विश्व कप में दो बार पेनल्टी शूट आउट जीतने वाली दूसरी टीम बनी। इससे पहले अर्जेंटीना ने 1990 में पेनल्टी शूट आउट में यूगोस्लाविया और इटली को हराया था। क्रोएशिया के गोलकीपर सुबासिच लगातार दो मैच में हुए पेनल्टी शूट आउट में कुल 4 शॉट रोकने वाले तीसरे गोलकीपर बने। इससे पहले अर्जेंटीना के सर्जियो गोयकोचेया और पश्चिमी जर्मनी के हेराल्ड शूमाकर ने 4 शॉट रोके थे। क्रोएशिया तीसरी बार किसी विश्व कप में मेजबान देश से खेला। जिसमें उसे पहली बार जीत हासिल हुई।

LEAVE A REPLY