flipkart

बेंगलुरू : प्रमुख ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के संस्थापकों व कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ एक व्यापारी से कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में कंपनी व इसके अधिकारियों पर एक व्यापारियों से 9.96 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।

इंदिरानगर पुलिस थाने के अधिकारियों के अनुसार मामला सी-स्टोर कंपनी को उन लैपटाप की आपूर्ति के लिए बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि सी-स्टोर कंपनी के नवीन कुमार की शिकायत के आधार पर फ्लिपकार्ट के सचिन बंसल, बिन्नी बंसल व कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। संपर्क करने पर ​फ्लिपकार्ट के प्रवक्ताओं ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।

LEAVE A REPLY