Case of abuse of girl child

जयपुर। शहर के मानसरोवर इलाके में स्थित सरकारी स्कूल में बालिकाओं के साथ शिक्षक के दुर्व्यवहार करने के एक साल बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर लोकायुक्त एस. एस. कोठारी ने स्वप्रेरणा से प्रसंज्ञान लेते हुए उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा, जयपुर संभाग से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। बालिकाओं से अश्लील हरकतें व अभद्रता करने वाले शिक्षक के विरुद्ध स्कूल प्रबन्धकों एवं शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों की ओर से प्रभावी कार्यवाही नहीं करने को लोकायुक्त ने गम्भीर लापरवाही माना है।

इस संबंध में चार बच्चियों ने हौसला दिखाते हुए 9 नवम्बर, 2016 को प्रधानाचार्य को शिकायत दी थी। समिति के अध्यक्ष ने मामले को गंभीर माना और ब्लॉक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी रिपोर्ट दी। लेकिन एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी अब तक भी जॉंच पूरी नहीं कर पाये। यही नहीं आरोपी शिक्षक के खिलाफ जॉंच पूरी किये बिना ही एपीओ कर फिर से दूसरे स्कूल में पोस्टिगं दे दी गई। प्रधानाचार्य ने उच्चाधिकारियों से उचित मार्गदर्शन नहीं मिलने के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया। अब आरोपित शिक्षक घर जाकर पीड़ित बच्चियों को धमका रहा है तथा कार्यवाही नहीं होने से स्कूल में भय का माहौल भी है।

LEAVE A REPLY