जयपुर। नेशनल हेराल्ड अखबार के शेयर खरीदने वाली कंपनी को जमीन आवंटन करने के मामले में सीबीआई ने आज हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के आवास पर छापेमारी की है। सीबीआई की कार्रवाई के दौरान हुड्डा अपने घर पर ही मौजूद थे। शुक्रवार सुबह सीबीआई ने यह कार्रवाई की।

हुड्डा के रोहतक स्थित घर पर सीबीआई टीम पहुंची और सर्च कार्रवाई की। सीबीआई ने हुड्डा को जमीन आवंटन के गलत फैसलों को लेकर नए केस दर्ज किए जाने की बात बताते हुए बयान भी लिए हैं। बताया जाता है कि दिल्ली व अन्य स्थानों पर भी सीबीआई ने कार्रवाई की है।
सीबीआई ने यह कार्रवाई नेशनल हेराल्ड की सहयोगी कंपनी एजेएल को भूखम्ड आवंटन के मामले में की है। आरोप है कि सीएम रहते हुए हुड्डा ने गलत तरीके से कंपनी को यह आवंटन किया था। अभी तक कंपनी ने उस पर कोई निर्माण नहीं किया है। हाल ही पंचकूला में जमीन आवंटन मामले में भी सीबीआई ने हुड्डा के खिलाफ चार्जशीट पेश की है।

LEAVE A REPLY