जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से अपनी बहन प्रियंका गांधी को राष्टÓीय महासचिव बनाकर पूर्वी यूपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी की कमान देकर यूपी में कांग्रेस को फिर सक्रिय करने का बड़ा दांव खेला है। एक तरह से राहुल गांधी ने प्रियंका और सिंधिया को टारगेट दिया है कि वे यूपी में कांग्रेस को फिर से पुनजीर्वित करे। अमेठी में दो दिवसीय दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका और सिंधिया को यूपी में कांग्रेस सरकार बनाने का मिशन दिया है। अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार बनाने का टारगेट सौंपा गया है।

कोई यूपी में कांग्रेस को कम ना आंके। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी। साथ ही जो कांग्रेस को कम आंक रहे हैं, उन्हें अपना दम भी दिखा देगी। अब यूपी में तीन सैनिक है, जो देश के लिए काम कर रहे हैं। राष्टÓीय महासचिव और पूर्वी यूपी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रियंका अमेठी आएगी और लोगों से मिलेगी। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वे मायावाती, अखिलेश और नेताजी का सम्मान करते हैं। यूपी में कांग्रेस को अपनी जगह बनानी है।

लोकसभा में पूरी ताकत से लड़ेंगे और विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे। यूपी के लोकसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हम नफरत की बात नहीं करते हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी की तरह हम भाजपा को मिटाने की बात नहीं करते हैं, बल्कि नफरत के खिलाफ है। हम चाहते हैं कि सभी दल बने रहे, जिससे लोकतंत्र भी बना रहे।

LEAVE A REPLY