लखनऊ। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में ताजा भड़की जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। सहारनपुर जनपद के कई गांवों में अब भी जातीय हिंसा की छुटपुट घटनाएं सामने आ रही है। दो लोगों की गोली मार कर हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने खुद सहारनपुर की स्थिति की समीक्षा की। जातीय हिंसा को रोकने में विफल रहने पर डीएम एनपी सिंह, एसएसपी एससी दुबे, एसडीएम और सीईओ को हटा दिया है। सहारनपुर के हिंसा प्रभावित चन्द्रपुरा, शब्बीरपुर व अन्य क्षेत्रों में कफ्र्यू लगा दिया है, साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स के साथ अद्र्ध सैनिक बलों व मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात कर दिए हैं। जवानों को हिंसा पर उतारु लोगों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। वहीं मृतकों व घायलों को सरकार ने मुआवजा देने की घोषणा की है। उधर, सहारनपुर हिंसा के बाद यूपी की राजनीति गरमा गई है। सपा, बसपा व कांग्रेस के नेताओं ने कानून व्यवस्था को फेल बताते हुए यूपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। आरोप लगाया है कि जब से यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार बनी है तब से यूपी में साम्प्रदायिक व जातीय हिंसा बढने लगी है। खुलेआम मारकाट, दंगे फसाद और हिंसा हो रही है। ये सब सरकार के इशारे पर हो रही है।

LEAVE A REPLY