जयपुर। एक बेटे ने अपनी ही मां की फर्जी वसीयत बनाकर पारिवारिक सम्पत्ति हड़पने की कोशश की। हालांकि दूसरे बेटे की शिकायत पर उसकी करतूत पकड़ी गई। जयपुर के सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फर्जी वसीयत तैयार करके सम्पत्ति हड़पने के मामले में आलोक मुखर्जी को गिरफ्तार किया है। आलोक कान्ति चन्द्र पैलेस के मालिक बताए जाते हैं। आलोक मुखर्जी के खिलाफ उसके छोटे भाई ने मां की फर्जी वसीयत बनाकर धोखाधड़ी करने का मामला सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने दर्ज करवाया था। गौरतलब है कि आरोपी आलोक मुखर्जी का परिवार जयपुर का काफी प्रभावशाली परिवार रहा है। उनके पूर्वज जयपुर राजपरिवार के प्रमुख लोगों में शुमार थे। जयपुर राजपरिवार ने उन्हें पोलोविक्ट्री के पास हाथी बाबू के बाग में जमीनें बख्शीशें में दी थी। इन्हीं जमीनों और सम्पत्तियों को लेकर आलोक मुखर्जी और उसके छोटे भाई व अन्य परिजनों के विवाद चल रहा था। मां की फर्जी वसीयत बनाकर आलोक मुखर्जी ने सम्पत्ति हड़पने की कोशिश की। हालांकि धरा गया।

LEAVE A REPLY