dhanateras par khareeden bartan evan sone-chaandee to hogee barakat, magar yah na khareeden

नई दिल्ली। धनतेरस के दिन दिपावली के पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत होने के साथ-साथ ही बाजारों में खरीददारी शुरु हो जाती है। इस बाजार में दुकानें पूरी तरह से सज कर तैयार रहती है और हर तरह के उत्पाद उपभोक्ताओं को लुभाते हैं। इस दिन धन के देवता भगवान कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. हर साल धनतेरस कार्तिक मास के 13 वें दिन और दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन क्षीर सागर के मंथन के दौरान ही मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर प्रकट हुए थे. इसीलिए धनतेरस के दिन सोने-चांदी और बरतन खरीदना शुभ माना जाता है. इस बार धनतेरस 5 नवंबर को मनाई जाएगी. इस दिन सामान खरीदने का शुभ मुहूर्त सिर्फ 1 घंटे 57 मिनट के लिए होगा।

क्या खरीदें?
1. धनतेरस को धन्वंतरि त्रियोदशी भी कहा जाता है. मान्यता है कि भगवान धन्वंतरि सागर मंथन के दौरान हाथ में कलश लेकर जन्मे थे. इसीलिए धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. धन्वंतरि देवता को पीतल भी बहुत प्रिय थी, आप चाहे तो पीतल के बर्तन खरीद सकते हैं.
2. भगवान कुबेर को चांदी बहुत प्रिय होती है. धनतेरस के दिन चांदी के बर्तन या जेवर या फिर सिक्का खरीद सकते हैं. मान्यता है कि इस दिन चांदी खरीदने से यश, कीर्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
3. माता लक्ष्मी को कौड़ियां, यंत्र और धनिया बहुत प्रिय बताया जाता है. इसीलिए धनतेरस के दिन कौड़ियां खरीदकर, दिवाली के दिन इनकी पूजा करके अपनी तिजोरी में रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन की हानि नहीं होती. वहीं, धनिए के बीच खरीदकर दिवाली वाले दिन गमले में उगाएं. ऐसा करने से भी धन का नुकसान नहीं होता.
4. धनतेरस के लिए धन की माता लक्ष्मी घर में आती हैं और वो सिर्फ साफ घर में ही प्रवेश करती हैं. इसीलिए इस दिन झाड़ू खरीदना भी शुभ माना जाता है.
क्या ना खरीदें?

1. मान्यता है कि धनतेरस के दिन गाड़ी खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन इस दिन राहु काल रहता है और इस काल में वाहन खरीदना अच्छा नहीं होता.
2. धनतेरस के दिन कांच का सामान नहीं खरीदना चाहिए.
3. धनतेरस के दिन धारदार सामान जैसे कैंची, चाकू आदि नहीं खरीदना चाहिए.
4. सिर्फ धनतेरस ही नहीं बल्कि हिंदु धर्म में सभी त्योहारों में काला रंग पहनना शुभ नहीं माना जाता है. इसीलिए धनतेरस के दिन भी काले रंग की चीजे खरीदना अवॉइड करें.

LEAVE A REPLY