-एमआई रोड से रोशनी सजावट का स्विच ऑन, छोटी चौपड़ पर दिखेगी सबसे बड़ी अमृत मंथन की झांकी
जयपुर. दिवाली को लेकर बाजार सज चुके हैं। खरीदारी करने के लिए जयपुर समेत आसपास के इलाकों से भी काफी संख्या में लोग पुराने बाजारों में पहुंच रहे हैं। व्यापार मंडल भी अपनी ओर से खूब सारी तैयारियां कर रहा हैं। शहर को दूधिया रोशनी में रंगने के लिए जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से अलग-अलग एरिया में अलग-अलग थीम पर सजावट किए गए है। 6 दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत शुक्रवार से होगी। लेकिन इससे पहले चारदिवारी समेत पूरा शहर रोशनी से सज धज कर तैयार हो चुका है। जयपुर के एमआई रोड पांच बत्ती सर्कल पर बुधवार से रोशनी का स्विच ऑन किया जा रहा है। एमआई रोड व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि शहर में रोशनी सजावट की शुरुआत एमआई रोड से हो रही है। यह सजावट 5 दिन के बजाय 7 दिन तक रहेगी। एमआई रोड पर गवर्नमेंट हॉस्टल से लेकर अजमेरी गेट तक के रास्ते पर साढ़े तीन किलोमीटर की 10 हजार बिजली के बल्बों की माला लगाई गई है। जिसे बुधवार शाम 6 बजे जयपुर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ उद्घाटन करेंगे। जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से इस बार दीपावली पर बाजारों में रोशनी शाम 6 बजे से रात 12:30 बजे तक देखने को मिलेगी ऐसा पहली बार होगा जब जयपुर में देर रात तक रोशनी होगी। दीपावली बाजार सजावट समिति के संयोजक अचल जैन ने बताया चांदपोल बाजार से छोटी चौपड़ के बीच में 15 देवी देवताओं की झांकी देखने को मिलेगी। इसके अलावा छोटी चौपड़ पर सबसे बड़ी स्वचालित झांकी अमृत मंथन की देखने को मिलेगी। इसके पीछे नंदी पर भगवान शिव विराजित होंगे। साथ ही हनुमान जी मजीरा बजाते नजर आएंगे। इसके अलावा इस पूरे रास्ते में कैंडल लाइट की थीम पर बल्ब लगाकर रोशनी की गई है। चांदपोल बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि चांदपोल के प्रवेश द्वार पर छोटी चौपड़ पर रंग बिरंगी रोशनी के बीच समुद्र मंथन का नजारा स्वचलित विशेष रहेगा। द्वार के दूसरी ओर पूरे बाजार में 15 से अधिक देवीदेवता शहरवासियों को आशीर्वाद देंगे। दिवाली बाजार सजावट समिति संयोजक अचल जैन ने बताया कि नंदी पर शिवजी विराजमान रहेंगे। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आमजन को जागरूक करने के लिए सेल्फी जोन सहित ज्यादा से ज्यादा मतदान का आह्वान किया जाएगा। 100 से अधिक बाजारों में राजस्थानी थीम पर रंग बिरंगी रोशनी खास होगी। अन्य बाजारों में शुक्रवार से रोशनी शुरू होगी।
– दीपावली पर रात दो घंटे ही कर सकते है आतिशबाजी
दीपावली सहित अन्य धार्मिक त्योहारों के मद्देनजऱ जोधपुर कमिश्नरेट में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने और जान-माल की सुरक्षा की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की गई है जो कि नौ नवम्बर को सायं 6 बजे से 16 नवम्बर को सायं 6 बजे तक लागू रहेगी। इस बार भी दीपावली पर शहरवासी रात 8 बजे से 10 बजे तक ही आतिशबाजी कर पाएंगे और इसकी पालना जोधपुर पुलिस की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में करवाई जाएगी। पुलिस उपायुक्त व कार्यपालक मजिस्ट्रेट (मुख्यालय) रमेश मौर्य ने निषेधाज्ञा के आदेश जारी किए है। आदेश के तहत दीपावली के अवसर पर जोधपुर आयुक्तालय क्षेत्राधिकार में ग्रीन आतिशबाजी रात्रि 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही की जा सकेगी एवं रात्रि 10 बजे के पश्चात आतिशबाजी नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा राह चलते लोगों पर किसी भी प्रकार का अग्निबाण और पटाखे फेंकने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। आदेश के अनुसार अग्निवाहक पटाखे जैसे राकेट, चिडिय़ा, हवाई जहाज, हवाई पटाखे, सिटी पटाखे एवं सूतली बम का प्रयोग सार्वजनिक स्थानों तथा शान्त घोषित क्षेत्र एवं घास डिपो, बस स्टेण्ड, सिनेमा, रेलवे स्टेशन, विद्यालयों, पेट्रोल पम्पों, गैस गोदामों, अस्पतालों, पोस्ट ऑफिस व औद्योगिक क्षेत्र के 100 मीटर की परिधि में नहीं किया जा सकेगा। निषेधाज्ञा लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र, तेजधार वाले शस्त्र, लाठी आदि लेकर सार्वजनिक स्थान पर विचरण व प्रदर्शन नहीं करेगा। आदेश में कहा गया है कि यह प्रतिबन्ध शस्त्र अनुज्ञापत्र स्वीकृत अथवा नवीनीकरण सम्बन्धी एवं थाने में जमा कराने के लिये विचरण करने वाले अनुज्ञाधारियों, सिख समुदाय के व्यक्तियों (कृपाण), सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान सशस्त्र बल, सिविल पुलिस, होमगार्ड, सेना एवं अन्य राज्य एवं केन्द्रीय कर्मचारियों पर जो कि कानून एवं शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में अपने साथ हथियार रखने को अधिकृत किए गए है, पर लागू नहीं होगा।

LEAVE A REPLY