इस्लामाबद। कश्मरी में उरी हमले के बाद भारतीय सेना के सर्जिकल स्टाइक ऑपरेशन के बाद से पाक सेना और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सरकार के बीच गहरी अनबन चल रही है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व के बीच दरार की खबरों के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के तीन प्रमुख सहयोगियों ने सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ से मुलाकात की है, जिसमें भारत-पाक सीमा पर तनाव और सेना व सरकार के बीच तनानती को लेकर चर्चा की गई। शरीफ के छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ, गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान और वित्त मंत्री इशाक डार ने सेना प्रमुख शरीफ से मुलाकात की। बैठक रावलपिंडी में आर्मी हाउस में हुई। करीब 90 मिनट चली बैठक में आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर भी मौजूद थे। सेना की डॉन अखबार में उस खबर पर गहरी आपत्ति थी, जिसमें शक्तिशाली आईएसआई के आतंकवादी समूहों को परोक्ष समर्थन पर देश के असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व के बीच अनबन के मुद्दे पर बात की गई थी। बैठक के बाद सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने 6 अक्टूबर को राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन की साजिश वाली खबर के संबंध में जांच की प्रगति और सिफ ारिशों पर सीओएएस को जानकारी दी है।

LEAVE A REPLY