नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत के बाद वहां सीएम पद को लेकर अटकलें तेज हैं। तीन दिन बाद भी पार्टी तय नहीं कर पा रही है कि यूपी का सीएम किसे बनाएं। हालांकि कई नाम सीएम पद के लिए हैं, लेकिन एकराय किसी नाम पर नहीं हो पाने से मामला अटका हुआ है। एक नाम तय नहीं होने से भाजपा नेतृत्व ने गुरुवार को होने वाली विधायक दल की बैठक भी टाल दी है। उधर, सीएम पद के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का नाम सबसे ऊपर बताया जाता है। इसके बाद योगी आदित्यनाथ, यूपी भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, श्रीकांत शर्मा, लखनऊ मेयर दिनेश शर्मा, केन्द्रीय राज्यमंत्री मनोज सिंहा आदि के नाम उभर रहे हैं। आरएसएस भी राजनाथ सिंह के नाम को मंजूरी दे चुकी है। लेकिन बताया जाता है कि पार्टी नेतृत्व किसी अन्य को सीएम बनाना चाहता है, जो उनके कहे अनुसार चलें। किसी कद्दावर नेता को सीएम पद देने पर पार्टी की अंदरखाने की नीतियों व कार्यक्रमों को लागू करने में दिक्कतें आ सकती है। साथ ही चेहरा ऐसा भी हो, जो सभी जातियों और नेताओं को साध सके। यह भी चर्चा है कि राजनाथ सिंह को सीएम बनाने के साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं, ताकि सभी जातियों को साधा जा सके। वैसे मीडिया ने जब राजनाथ सिंह के सीएम बनने संबंधी सवाल किया तो उन्होंने इससे अनभिज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि यह पार्टी का मसला है। सीएम बनाए जाने की बातें फिलहाल फालतू है। सीएम की दौड़ में शामिल केशव प्रसाद मौर्य आज पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे।

LEAVE A REPLY