पाली. पुलिस बेटे को पकड़कर लाई तो पीछे-पीछे मां भी पहुंच गई। पुलिस चौकी के बाहर बैठकर बेटे को रिहा करने की मांग पर अड़ गई। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल ने उसके लात मारकर हटने को कहा। मामले का वीडियो सामने आने के बाद हेड कॉन्स्टेबल की इस हरकत पर संस्पेंड कर दिया गया। मामला पाली के जैतारण थाने का है। 8 नवम्बर की शाम मामले का वीडियो सामने आने के बाद पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत देने वाली पुलिस की हकीकत सामने आ गई है। दरअसल, जैतारण थाने के बलाड़ा गांव में पुलिस की अस्थाई चौकी है। वीडियो में हेड कांस्टेबल उमराव महिला को फटकार लगाते और लात मारते नजर आ रहे है। आनंदपुर कालू एसएचओ निर्मल खत्री ने बताया कि चौकी से 7 नवम्बर की शाम को हेड कॉन्स्टेबल उमराव अवैध शराब बेचने के मामले में वांटेड नाथूराम की तलाश करने गांव गए थे। वह उसे पकड़कर चौकी लाए थे। आरोपी की मां चांदुडी देवी भी पीछे-पीछे पुलिस चौकी पहुंच गई। चौकी के बाहर बैठकर बेटे को रिहा करने की मांग करने लगी। हेड कॉन्स्टेबल ने उसे वापस जाने को कहा लेकिन वह नहीं मानी और गुस्से में आकर लात मार दी। इसके बाद एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला ने हेड कॉन्स्टेबल को संस्पेंड कर दिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच जैतारण सीओ को सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY