raajasthaan, chhatteesagadh aur emapee par ab kaangres ka kabja

जयपुर। प्रदेश की कांग्रेस लीडर और मीडिया प्रभारी अर्चना शर्मा, उनके पति सोमेन्द्र शर्मा और सहयोगी मित्रोदय गांधी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। साढ़े सात लाख रुपए की धोखाधड़ी को लेकर ज्योति नगर थाने में इस्तगासे से प्रकरण दर्ज हुआ है। कमलेश टूर्स एण्ड टÓेवल कंपनी के मालिक कमलेश शर्मा के इस्तगासे पर कोर्ट ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

जयपुर के लालकोठी क्षेत्र में रहने वाले कमलेश शर्मा ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेट क्रम आठ जयपुर महानगर के यहां पेश परिवाद में बताया है कि उसकी स्वेत टूर एण्ड टÓेवल कंपनी है। 2014 में रोटरी क्लब (नॉर्थ) की अध्यक्ष और कांग्रेस में मीडिया प्रभारी अर्चना शर्मा, उनके पति सोमेन्द्र शर्मा और उनके सहयोगी मित्रोदय गांधी ने रोटरी क्लब के बैनर तले जयपुर में लाफ्टर शो करवाया था। शो में देश के नामी हास्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इन कलाकारों के हवाई यात्रा से आने-जाने का प्रबंध उनकी कंपनी कमलेश टूर्स एण्ड टÓेवल कंपनी को दिया था। हवाई यात्रा में 11.85 लाख रुपए का खर्चा आया, जिसमें साढ़े चार लाख रुपए का तो भुगतान कर दिया गया। शेष 7.35 लाख रुपए का भुगतान जल्द करने का आश्वासन दिया।

कुछ दिनों बाद फिर तकाजा किया तो अर्चना व सोमेन्द्र शर्मा एवं मित्रोदय गांधी ने चेक दिए, लेकिन वे भी अनादरित हो गए। लीगल नोटिस देेने पर भी कोई जवाब नहीं दिया। यहीं नहीं राजनीतिक पहुंच की धौंस देते हुए उसे धमकाया और उसके साथ मारपीट भी की गई। उन्होंने रुपए देने से साफ इंकार कर दिया। मामले की शिकायत ज्योति नगर थाने में की गई, लेकिन उन्होंने आपसी लेन-देन का मामला बताते हुए कार्रवाई से इनकार कर दिया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने ज्योति नगर थानाधिकारी को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।

LEAVE A REPLY