Anandpal's brother
-खान व्यवसायी कृपाल सिंह से फिरौती लेने का मामला
जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह का भाई विक्की उर्फ रुपेन्द्र पाल सिंह को एसओजी ने फिरौती वसूलने के मामले में रिमाण्ड पर तो ले लिया, लेकिन वह एसओजी टीम को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। ना ही फिरौती से जुड़े मामले में बयान दे रहा है। एसओजी टीम उससे कृपाल सिंह से तीस लाख की फिरौती वसूलने और इसमें दूसरे सदस्यों के शामिल होने के बारे में पूछताछ करना चाहती है। साथ ही गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के फरारी के दौरान उन्होंने और उनके गिरोह कितने व्यापारियों या दूसरे लोगों से फिरौती वसूली, उस बारे में पडताल करना चाहती है।
फिरौती की राशि का क्या किया, वह भी एसओजी की जांच के दायरे में है। इसके अलावा फरारी में वे कहां ठहरे और किन लोगों ने उन्हें पनाह दी, इस बारे में जांच करना चाहते हैं। पर विक्की एसओजी को सहयोग नहीं दे रहा है। उनके प्रश्नों का जवाब नहीं दे रहा है।
गौरतलब है कि खान व्यवसायी कृपाल सिंह से तीस लाख की फिरौती मामले में पूछताछ के लिए एसओजी ने विक्की को पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। डीडवाना पेशी के दौरान फरार होने के बाद आनन्दपाल, उसके भाई विक्की, मंजीत व गिरोह के सदस्यों ने कृपाल सिंह समेत कई लोगों से फिरौती वसूली। हालांकि 24 जून को आनन्दपाल का एनकाउंटर होने के बाद कृपाल सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। इस मामले में एसओजी ने विक्की को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रिमाण्ड पर लिया है। जब एसओजी टीम के सीआई सूर्यवीर सिंह उसे लेने अजमेर जेल गए तो विक्की ने सूर्यवीर पर हमला बोल दिया। इस हमले से एसओजी टीम खासी सतर्क है।

LEAVE A REPLY