Government Arrested Status: Chief Spill Chemist and Xen Apo in the Pump House

जयपुर। सरकारी महकमे किस कदर जनता की सेवा में मशगूल है यह तो सब जानते ही है विभागों में किस कदर भ्रष्टाचार और कामचोरी है इसका भी हर व्यक्ति को पता है मगर कुछ सरकारी कारिन्दे ऐसे हैं जिन्हें अपने एशो-आराम के आगे कुछ नहीं दिखता। बस राह देखते हैं कब शाम ढले और जाम छलके। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां गांधीनगर पंप हाउस परिसर में शराब पार्टी मामले में जलदाय विभाग प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए सेंट्रल लेबोरेट्री के चीफ कैमिस्ट राकेश माथुर और सिटी सर्किल साउथ के एक्सईएन केशव श्रीवास्तव को एपीओ कर दिया है। साथ ही एडिशनल चीफ इंजीनियर जयपुर रीजन द्वितीय का चार्ज संभाले एसई आर.सी. मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उनसे अतिरिक्त चार्ज का पद लेकर उस पर हाल ही पदोन्नत हुए डी.के. सैनी को लगाया गया है। गौरतलब है सोमवार देर रात चीफ इंजीनियर प्रशासन का दफ्तर खोला गया और प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए लेबोरेट्री के लेब अटेंडेंट राजेश गहलोत को निलंबित कर दिया गया था।

मंगलवारको पूरे जलदाय महकमे में शराब पार्टी और निलंबित लेब अटेंडेंट की चचार्एं जोरों पर रहीं। उधर प्रशासन ने शाम तक विभाग ने सख्त कार्यवाही का निर्णय लिया। ऐसे में पंप हाउस परिसर की चौकसी के लिए चौकीदार लगाने वाली फर्म को भी ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जा रही है। भलेही प्रशासन हरकत में आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार गांधी नगर के अलावा अन्य पंप हाउसों में भी शराब पार्टी के आयोजन आम हैं। मामला खुलने के बाद दिनभर ऐसी ही चचार्एं रहीं, साथ ही लोगों ने अटकलें भी लगाईं कि गांधी नगर पंप हाउस पर किन-किन लोगों की मिलीभगत से यह खेल चल रहा था। ऐसे में संभावना है कि जल्द ही प्रशासन इस मामले में मिलीभगत का खुलासा कर सकता है।

LEAVE A REPLY