hundreds-of-people-in-haryana-have-written-suicide-note

सोनीपत । जेल क्वार्टर में रहने वाली कोई महिला कर्मी या किसी कर्मचारी की पत्नी ने राज्य महिला आयोग को गुमनाम चिट्ठी कर जेल के किसी अधिकारी पर छेड़खानी व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। उसने चेतावनी दी है कि इससे परेशान होकर कई परिवारों ने सुसाइड नोट लिख रखा है। यदि उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह परिवार के साथ आत्महत्या कर लेगी। चिट्ठी मिलने के बाद राज्य आयोग की अध्यक्ष प्रतिभा सुमन तत्काल टीम के साथ जिला कारागार पहुंची, लेकिन फिलहाल कोई महिला सामने नहीं आई है। अध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच अभी बंद नहीं हुई है। जिला जेल के क्वार्टर में रहने वाली किसी महिला ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के नाम चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उसने बताया कि जेल का एक अधिकारी उसके साथ अश्लील हरकत करता है। उसका शोषण हो रहा है। जिस रास्ते से वह बाहर जाती हैं, वहां अकसर ये अधिकारी खड़े होकर बीड़ी-सिगरेट पीते हैं, उनकी ओर धुंआ छोड़ते हैं और अश्लील हरकतें करते हैं।

उनके साथ हमेशा छेड़खानी का प्रयास करते हैं। चिट्ठी में लिखा है कि जेल क्वार्टर में रहने वाले कई परिवारों के साथ ऐसी परेशानी हो रही है। उनके घर वालों ने सुसाइड नोट भी लिख रखा है। यदि उनका शोषण बंद नहीं हुआ और उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगी। आयोग की टीम ने महिलाओं से बातचीत के अलावा आने-जाने के रास्ते और क्वार्टरों की सारी व्यवस्था भी चेक की। आयोग का कहना है कि फिलहाल कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है, लेकिन मामले की जांच जारी रहेगी। टीम की यह पहली विजिट थी। दो-चार दिन में टीम फिर आएगी और महिलाओं से अलग-अलग बातचीत की जाएगी। टीम ने जेल के कर्मचारियों व अधिकारियों से भी बातचीत की है, लेकिन अभी कुछ सामने नहीं आया है।

LEAVE A REPLY