जयपुर. दो करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की गिरफ्त में चल रही एएसपी दिव्या मित्तल को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया हैं। गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगवीर सिंह ने निलंबन के आदेश जारी किए हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार एएसपी दिव्या मित्तल का निलंबन काल के दौरान मुख्यालय कार्यालय, महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर होगा। दिव्या मित्तल एसओजी अजमेर में वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने अजमेर में करोड़ों रुपए की नशीला दवा तस्करी के मामले में जांच करने के दौरान दो लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। एसीबी के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता से दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में दलाल की भूमिका निभा रहा बर्खास्त पुलिसकर्मी सुमित मौके से भाग गया था।
एसीबी ने दिव्या मित्तल को दो करोड़ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। जिस बर्खास्त पुलिसकर्मी के जरिए वह रिश्वत ले रही थी, उसे भनक लग गई थी। भनक लगने के बाद एएसपी दिव्या मित्तल ने अपना मोबाइल फोन आनासागर झील में फेंक दिया था। एसीबी मोबाइल की तलाश कर रही है। एसीबी अधिकारियों की मानें तो उदयपुर में आलीशान फार्म हाउस, रिसोर्ट के अलावा अलग अलग जगह पर कई सम्पत्तियां है।

LEAVE A REPLY