ABVP's 'Let's Kerala' rally against the CPI (M) on November 11

कोयंबटूर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने आज कहा कि राज्य में विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ ‘‘वामपंथी आतंक का पर्दाफाश’’ करने के लिए 11 नवंबर को केरल में एक बड़ी रैली का आयोजन करेगी। एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव विनय बिद्रे ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुएकहा, ‘‘हालांकि वामपंथी पार्टी के नेता अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, संविधान और लोकतंत्र की बाते करते हैं जबकि वे लोग खुद अपने नियम और विचारधारा के विपरीत हिंसा और क्रूरता में संलिप्त होते जा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि नौ मुस्लिमों और 200 से ज्यादा आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ता समेत कई विपक्षी दलों के कार्यकर्ता वामपंथी आतंका का सामना करते हुए मारे जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि देशभर से लगभग एक लाख एबीवीपी कार्यकर्ता और नेता वर्तमान की एलडीएफ सरकार के इस कार्यकाल में कथित तौर पर हो रहे मानवाधिकार का उल्लंघन और हत्याओं के खिलाफ आयोजन होने वाली इस ‘चलो केरल’ रैली में हिस्सा लेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या एबीवीपी इससे प्रभावित अन्य दलों व संगठनों से रैली का समर्थन करने के लिए कहेगी, इस पर बिद्रे ने कहा कि वर्तमान में पार्टी अकेले ही ऐसे ‘‘हमलों’’ से निपटने में सक्षम है।

LEAVE A REPLY