Chief Minister Vasundhara Raje has said that the state cancer institute in Jaipur will be provided with the latest world class medical facilities for cancer patients. In addition, special arrangements will also be made for rehabilitation of cancer victims and prompt health benefits.

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि जयपुर में बनने वाले स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में कैंसर मरीजों के लिए आधुनिकतम विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, यहां कैंसर पीड़ितों के पुनर्वास और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। राजे शनिवार को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में इंस्टीट्यूट के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर मीडिया से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि यह इंस्टीट्यूट विभिन्न प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए अत्याधुनिक तकनीक एवं उपकरणों से सुसज्जित होगा। यहां उपचार के बाद रोगियों के पुनर्वास के लिए पैराप्लेजिक ट्रीटमेंट केन्द्र के माध्यम से फिजियोथैरेपी और शारीरिक व्यायाम के लिए बेहतर उपकरणों तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाएं मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में पैराप्लेजिक ट्रीटमेंट विंग तथा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स की भी आधारशिला रखी। उन्होंने विश्वविद्यालय में नर्सेज, मेडिकल छात्राओं, छात्रों और रेजिडेंट डाॅक्टरों के लिए अलग-अलग चार छात्रावासों एवं शिक्षकों तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए आवासों का लोकार्पण एवं स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति का अनावरण किया।
राजे ने स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट तथा विश्वविद्यालय परिसर के ले-आउट प्लान का भी अवलोकन किया। कुलपति डाॅ. राजाबाबू पंवार ने मुख्यमंत्री को परिसर में स्थित विभिन्न भवनों एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर, सांसद रामचरण बोहरा, संसदीय सचिव कैलाश वर्मा, शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा आनन्द कुमार, अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन तथा विश्वविद्यालय के डाॅक्टर, शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY