Dyodai super-fast train,derailed Jaipur
Dyodai super-fast train,derailed Jaipur

जयपुर। जयपुर में शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। सांगानेर रेलवे स्टेशन पर दयोदय सुपर फास्ट टÓेन का इंजन और एक डिबबा पटरी से उतर गया और एकाध डिब्बे आधे-पड़ते घूम गए। इससे यात्रियों में खलबली मच गई, हालांकि बड़ी जन-धन हानि नहीं हुई है। एकाध रेल यात्री को मामूली चोट आई है। यह हादसा करीब साढ़े बारह बजे सांगानेर रेलवे स्टेशन पर हुआ। रेलवे स्टेशन पर रेलवे का काम चल रहा है।

जिसके चलते यहां से गुजरने वाली टÓेनें धीमी चलती है। दयोदय सुपर फास्ट जबलपुर से जयपुर आ रही थी। रेलवे स्टेशन पर काम चलने के कारण रेल की स्पीड धीमी थी। तभी अचानक रेल का इंजन और उसके पीछे वाला डिब्बा पटरी से उतर गया और औंधा गिर पड़ा। यह सब अचानक हुआ। यह देख स्टेशन परिसर पर अफरा-तफरी मच गई और डिब्बों में मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। रेल दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण जयपुर जंक्शन पर सायरन बजने से हडबड़ी मच गई। रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे। पटरी से उतरे डिब्बे व इंजन को ठीक किया जा रहा है। पटरी से इंजन और डिब्बे कैसे उतरे, इस बारे में जांच शुरु हो गई। कुछ देर के लिए सांगानेर स्टेशन पर रेल मार्ग प्रभावित रहा। दूसरी रेलों का रुट चेंज किया गया है।

LEAVE A REPLY