tripal talak, Divorce Bill, passes Lok Sabha
tripal talak, Divorce Bill, passes Lok Sabha

जयपुर। लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पारित हो गया। आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। एनडीए सरकार ने यह बिल दूसरी बार राज्यसभा में रखा है। पर्याप्त संख्या बल नहीं होने के कारण यह पारित नहीं हो पाया था। एक बार फिर से इसे राज्यसभा में आज सोमवार को पेश किया जाएगा। हालांकि संख्या बल आज भी सरकार के पक्ष में नहीं है। लेकिन कुछ विपक्षी दलों के अंदरखाने सरकार को साथ देने की बात सामने आई है। बिल के संबंध में भाजपा और कांग्रेस ने अपने सदस्यों को राज्यसभा में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।

गत 27 दिसंबर को लोकसभा में यह बिल पारित हो गया था। तब कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इसके कुछ प्रावधानों को लेकर विरोध जताया था और जब वोटिंग हो रही थी तो कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल सदन से वॉकआउट कर गए। केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्रिपल तलाक बिल को पर्याप्त समर्थन हासिल है। लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी इसे समर्थन मिलेगा। वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस बिल का कांग्रेस विरोध करती है। वह अन्य दलों के साथ मिलकर सदन में इसका विरोध करेगी।

लोकसभा में बिल के समर्थन में 245 तो विरोध में 11 वोट पड़े थे। वहीं राज्यसभा में सरकार के पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है। राज्यसभा के 244 सांसदों में से एनडीए के पास 98 सदस्य है। वहीं विपक्षी दलों की संख्या 146 है, जिसमें पचास कांग्रेस सदस्य है। हालांकि अंदरखाने कुछ विपक्षी दलों के सांसद वोटिंग के समय उपस्थित नहीं रहने और सरकार के समर्थन में वोट देने की बात कह रहे हैं।

LEAVE A REPLY