केन्द्रीय वित्त राज एवं कम्पनी मामलात मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि कृषक अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए आधुनिक कृषि उपकरणों का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी हो जाये।  अर्जुनराम मेघवाल रविवार को राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के तत्वाधान में चौंमू उपखण्ड मुख्यालय रूकमणी रिसोर्ट परिसर में आयोजित किसान एवं ऋण वितरण मेले में किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कृषकों को आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ खाद-बीज व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, जिससे कृषकों को पर्याप्त आमदनी मिल सकेगी। आमदनी दोगुनी करने के लिए छोटे-बड़े किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग अधिक से अधिक करें।

इस अवसर पर मेघवाल ने चौंमू के किसान मेले में मुद्रा योजना के तहत काश्तकारों को 2 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया। केन्द्रीय वित्त राजमंत्री  अर्जुन मेघवाल ने कहा कि कृषकों की सुविधा के लिए मरूधरा ग्रामीण बैंक ने काश्तकारों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार किया है। कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए शीघ्र ही नई तकनीकी आने वाली है, जिसका उपयोग करने से लाभ मिलेगा। अब कृषकों की सुविधा के लिए ऋण उपलब्ध कराने में सरलीकरण किया जायेगा, जिससे कोई भी काश्तकार ऋण ले सकेगा। अब सरकार काश्तकारों की सुविधा के अनुसार यूरिया उपलब्ध करायेगी। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल आधुनिक कृषि उपकरण अंगद मशीन का लोकार्पण करते हुए कहा कि अंगद कृषि के सभी कार्यों के लिए उपयुक्त है, इसको छोटा काश्तकार स्वयं उपयोग कर अपनी पैदावार बढ़ा सकता है। कृषि उपकरण अंगद से खेत की जुताई, बुवाई, सिंचाई, निराई, किटनाशकों का छिड़काव व कटाई आदि के सभी कार्य आसानी से किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस उपकरण की कीमत एक लाख रूपए है।

इसका काश्तकार आसान तके से उपयोग कर सकता है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार ने किसानों को कृषि ऋण देने के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। किसानों की सुविधा के लिए किसान समृद्धि योजना, मृदा योजना, शिशु मृद्रा योजना, किशोर मृद्रा योजना व तरूण मृद्रा योजना के तहत ऋण दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करते हुए भीम एप आधार पे प्रणाली का भी लोकार्पण किया।   मेघवाल ने मरूधरा ग्रामीण बैंक के कार्मिकों की पेंशन स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार से सिफारिश करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने इस आयोजन के लिए मरूधरा ग्रामीण बैंक प्रबंधन व्यवस्था पर प्रबंधक को बधाई दी। उन्होंने बताया कि काश्तकारों की सुविधा के लिए बैंक में खाता खुलवाने के लिए ‘अंगूठा लगवाओं-खाता खुलवाओं‘ का भी सरलीकरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सुगम भुगतान के लिए 10 नए एटीएम एवं अंगद पार्वर टिलर का भी लोकार्पण किया।  विधायक  रामलाल शर्मा ने चौंमू बैंक द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना की।

उन्होंने नए सदस्यों को समय पर ऋण स्वीकृत करने में केन्द्रीय मंत्री से ऋण उपलब्ध कराने में सहयोग करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि मरूधरा ग्रामीण बैंक क्षेत्र में काश्तकारों के लिए कृषि उपज बढ़ाने के लिए पर्याप्त ऋण उपलब्ध करा रहा है। मरूधरा बैंक के अध्यक्ष एस.पी माली ने बताया कि बैंक द्वारा ग्रामीणों को अब तक 31 करोड़ रूपए का ऋण वितरण किया गया है। माली ने बताया कि राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक द्वारा राजस्थान में 150 के लगभग शाखाएं सौलर ऊर्जा पर संचालित है एवं सभी किसान भाईयों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक सौलर पॉवर सिस्टम स्थापित कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग करें। इस अवसर पर अंगद यंत्र के एमडी  रविन्द्र कुमार ने यंत्र की विस्तृत जानका दी। मती मधु शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

क्षेत्रीय प्रबंधक जयपुर-प्प् आर.पी.अत्रेय, शखा प्रबंधक एस.के. शर्मा ने भी शिविर को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने उपस्थित सभी किसान समुदाय को हम सब मिलकर संकल्प लेते हैं 2022 तक स्वच्छ भारत का, गबी मुक्त भारत का, भ्रष्टाचार मुक्त भारत का, आतंकवाद मुक्त भारत का, सम्प्रदाय मुक्त भारत का, जातिवाद मुक्त भारत का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों का परम्परानुसार स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY