जयपुर. भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सभी बॉर्डर इलाकों में हाई अलर्ट है। इसका असर जयपुर में भी देखने को मिला है। जयपुर में भी 4 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। इस बीच शहर में मॉक ड्रिल के बाद रात साढ़े 8 बजे ब्लैकआउट ड्रिल की गई। शहर के छोटी- बड़ी चौपड़ समेत मालवीय नगर, मानसरोवर सहित सभी हिस्सों में निर्धारित रात साढ़े 8 बजे से 8:45 बजे तक ब्लैकआउट रहा। इस दौरान 15 मिनट तक पूरा शहर अंधेरे में रहा और सभी ने ब्लैकआउट का समर्थन किया। साथ ही जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित सभी स्टेशन पर इमरजेंसी लाइट्स को छोड़कर ब्लैकआउट रखा गया। वहीं बस स्टेंड पर भी यहीं स्थिति रही। हालांकि इस दौरान जयपुर वासियों ने भारत माता की जय के जयकारें लगाकर भारतीय सेना की पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को सही फैसला बताया। हालांकि ब्लैकआउट से पहले आज शाम 4 बजे कई स्थानों पर एक साथ सायरन बजते ही मॉक ड्रिल की शुरुआत की गई। एमआई रोड पर बीएसएनएल ऑफिस में मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की सूचना के बाद सिविल डिफेंस की टीम अलर्ट हो गई। बिल्डिंग से स्टाफ को बाहर निकाला गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। शाम 4 बजे से शुरू हुई मॉक ड्रिल करीब 25 मिनट तक चली।mइस दौरान जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के अलावा सिविल डिफेंस समेत कई विभागीय अधिकारी और टीमें मौके पर पहुंचीं। साथ ही घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचाया गया। एयर स्ट्राइक के बाद सीएम भजनलाल शर्मा भी गुजरात से जयपुर लौटे और एयरपोर्ट से सीधे सचिवालय स्थित सीएमओ पहुंचे, जहां मॉक ड्रिल से जुड़ी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जयपुर में रात 8:30 बजे से ब्लैकआउट की शुरुआत हुई, 8:45 बजे तक रहा। हालांकि ब्लैकआउट का समय पूरा होते ही शहर फिर से रोशनी से जगमग हो गया। ब्लैकआउट के दौरान जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी लाइट्स को छोड़कर अन्य सभी लाइट्स को बंद रखा गया। इस मौके पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान अलर्ट रहे और चप्पे- चप्पे पर कड़ी निगरानी रखी गई।
– जयपुर रेलवे स्टेशन पर रहा ब्लैकआउट
जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन डायरेक्टर मिहिर देव ने बताया- जयपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में 15 मिनट के लिए ब्लैकआउट किया गया।
इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवानों की जगह- जगह तैनाती की गई।
मुख्यालय से मिले आदेश के अनुसार, स्टेशन पर मॉक ड्रिल के तहत ब्लैकआउट किया गया। आपातकाल के दौरान स्टेशन पर कैसी तैयारियां होनी चाहिए, इसे लेकर स्टेशन पर पूरी तरह से सभी टीमें अलर्ट रही। जयपुर में अल्बर्ट हॉल, हवा महल सहित सभी पर्यटन स्थलों पर रात 8:00 बजते ही लाइट बंद कर दी गई। हालांकि ब्लैकआउट का समय रात 8:30 बजे है। ब्लैकआउट के दौरान रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पूरी तरीके से अंधेरे में डूबा दिखाई दिया। जयपुर रेलवे स्टेशन पर ब्लैकआउट के दौरान जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त रूप से तैनाती की गई है। स्टेशन पर जहां- जहां अंधेरा होगा, वहां टीम बनाकर जवान मौजूद रहेंगे। एमआई रोड स्थित BSNL ऑफिस में हवाई हमले की सूचना के बाद एटीएस की टीम भी पहुंची और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर लाया गया। इस दौरान एटीएस के जवानों ने भी मार्च किया। बिल्डिंग के चप्पे- चप्पे की निगरानी की गई। घायलों को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल भेजा गया। जयपुर में बीएसएनएल ऑफिस में मॉक ड्रिल के दौरान एमआई रोड पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। घायलों को एसएमएस हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस दौरान घायलों को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। जयपुर जिला कलेक्ट्रेट और शासन सचिवालय सहित शहर में करीब 24 जगह पर मॉक ड्रिल की शुरुआत हुई। एक साथ सायरन बजा, जिसके बाद सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एमआई रोड पर बीएसएनएल ऑफिस में मॉकड्रिल की गई। यहां एयर स्ट्राइक की सूचना के बाद सायरन बजने लगे और अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की। जयपुर में चार दरवाजा सर्किल पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक का जश्न मनाया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने आतिशबाजी की और तिरंगा हाथ में लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने कहा जरूरत पड़ी तो मुस्लिम समाज का युवा भारतीय सेना के साथ खड़ा नजर आएगा।
- आतंकवाद
- कंज्यूमर
- करियर
- कर्मचारी संघ
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- शासन-प्रशासन
- सीएमओ राजस्थान