जयपुर. पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने एक सुर में भारतीय सेना की तारीफ की है। कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ सरकार और सेना की हर कार्रवाई में साथ होने की बात दोहराई है। सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और सरकार के मंत्रियों ने एयर स्ट्राइक के बाद सेना की सराहना करते हुए आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने की पैरवी की है। सीएम भजनलाल शर्मा से लेकर सरकार के मंत्रियों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया पोस्ट करके प्रतिक्रिया दी है। सीएम भजनलाल शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर का लोगो शेयर करते हुए संस्कृत श्लोक लिखा। सीएम ने लिखा- शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:। विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥” भारत माता की जय। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदू ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है। कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और पूरी मजबूती से भारतीय सेना और भारत सरकार के साथ हम मजबूती से खड़े हैं। जब से पहलगाम की घटना हुई तब से पूरे देश में माहौल बना था उसके बाद यह होना ही था। राहुल गांधी और सभी विपक्ष के नेताओं ने सरकार से कहा था कि वो एक्शन ले, हम साथ हैं। इसके बाद से सब एकजुट हैं। पूरा देश जब एकजुट होता है तो आधी जीत हो जाती है। अभी सैन्य ठिकानों पर हमले नहीं हुए, अभी केवल आतंकी अड्डों को निशाना बनाया है। पूरा देश एकजुट है, पूरी दुनिया को देश की सरकार के संयमित एक्शन का पता लगेगा। गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा पहलागम में 26 निर्दोश लोगों की जबसे आतंकियों ने निर्मम हत्या की तबसे पूरा देश में आवाज उठ रही थी। हमारी सेना के ऑपरेशन सिंदूर का हर भारतीय समर्थन करता है, हर भारतीय गौरवान्वित है, हमारी सेना के ऊपर हमें गर्व है। आतंकवाद हमेशा के लिए समाप्त होना चाहिए। इस तरह की हर कार्रवाई में हम सब साथ में हैं। सेना जो कर रही है वो अच्छा कर रही है। हम साथ हैं,यह आतंकवाद का हमेशा के लिए सफाया होना चाहिए यह झंझट खत्म होना चाहिए। हम सरकार और सेना के साथ हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पर लिखा- भारतीय सेना पर हमें गर्व है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक्स पर लिखा पाकिस्तान में 9 जगहों पर भारत की स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च। सिंदूर का बदला सिंदूर। कृषि मंत्री किरोड़ी ने लिखा- भारत माता की जय। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक्स पर लिखा- भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंक के अड्डों को किया नेस्तानाबूद। आज 140 करोड़ देशवासियों का सीना गर्व से भरा हुआ है। यह मोदी जी का नया भारत है, घर में घुसेगा भी और करारा जवाब भी देगा।
- आतंकवाद
- आर्मी
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- देश/विदेश
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- सीएमओ राजस्थान