pm Modi-Hindu temple-Abu Dhabi
pm Modi-Hindu temple-Abu Dhabi

दुबई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में पहले हिन्दू मंदिर की आधारशिला रखे जाने के समारोह की आज आधिकारिक शुरूआत की। इस देश में करीब भारतीय मूल के करीब 30 लाख लोग रहते हैं।
प्रधानमंत्री आधारशिला रखे जाने के आयोजन के साक्षी बने जिसे दुबई के ओपेरा हाउस में लाइव स्ट्रीम किया गया। प्रधानमंत्री ओपेरा हाउस ने भारतीय समुदाय के लोगों के साथ संवाद कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने इस भव्य मंदिर के लिए 125 करोड़ भारतीयों की ओर से शहजादा मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि या मंदिर ना सिर्फ वास्तुकला और भव्यता के दृष्टिकोण से अद्भुत होगा बल्कि यह पूरी दुनिया के लोगों को वसुधैव कुटुंबकम का संदेश भी देगा। मंदिर समिति के सदस्यों ने कल रात मोदी और शहजादा मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को मंदिर से जुड़ा साहित्य भेंट किया। दुबई-अबू धाबी राजमार्ग पर बनने वाला यह अबू धाबी का पहला पाषाण निर्मित मंदिर होगा।
प्रधानमंत्री की यह दूसरी यूएई यात्रा है, पहली बार वह वर्ष 2015 में यहां आये थे। अबू धाबी में प्रथम हिंदू मंदिर 55,000 वर्ग मीटर भूमि पर बनेगा। मंदिर का निर्माण भारतीय शिल्पकार कर रहे हैं। यह 2020 में पूरा होगा और यह सभी धर्म के लोगों के लिए खुला रहेगा। बोचासनवासी श्री अक्षर पुरषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) 1907 में स्थापित सामाजिक-आध्यात्मिक हिन्दू संगठन है। यह पूरी दुनिया में 1,100 से ज्यादा मंदिरों और सांस्कृतिक परिसरों की देखरेख करता है।

LEAVE A REPLY