mahendra sez
mahendra sez

जयपुर। इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी ने राज्य की सभी गोचर भूमियो के संरक्षण की मांग की है। पार्टी की ओर से आज ग्राम भंभोरिया, तहसील बगरू में आयोजित किसान जन सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के अध्यक्ष डॉ सुधांशु ने कहा की राज्य सरकार की अनदेखी और व्यवसायिक दृष्टि की वजह से राज्य की गोचर भूमि नष्ठ हो रही है। उन्होंने किसानों से आव्हान किया कि सभी को एक होकर गोचर भूमि की आजादी के लिए एक नई लड़ाई लड़नी होगी। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह ग्राम भंभोरिया में स्थित करीब 400 बिघा के गोचर पर महिंद्रा कंपनी ने कब्जा लिया है। आनन फानन में कब्जे के लिए बनाई गई बाउंड्री वाल के अंदर सैंकड़ो मवेशी फसे है एवम अपने जीवन के लिये संघर्ष कर रहे है।कार्यक्रम में हरिनारायण स्वामी, सरपंच, कालवाड ने किसानों के हालत को विस्तार से समझाया।

सभा में ग्राम वासियो ने जानकारी दी कि गोचर भूमि पर अचानक दीवार बनाने से गाये प्यास से तड़फ कर मर रही है। इस किसान जन सभा में एकत्रित 500 से अधिक किसानों को पीपल ग्रीन पार्टी की ओर से प्राकृतिक संसाधनों को बचाने एवम उस हेतु संघर्ष करने की शपथ दिलाई गई। किसान जन सम्मेलन में पार्टी के किसान प्रकोष्ट के नेता मुकेश शर्मा ने बताया कि किसान हालात से आक्रोशित है एवम प्रशासन की अनसुनी एवम तानाशाही के कारण हताशा हैं सम्मेलन को पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट ओपी पारीक,एडवोकेट कपिल , तन्मय,देवेश जैमन,विष्णु शर्मा,आर्यन मीणा आदि ने भी संबोधित किया ।

LEAVE A REPLY