पुणे : शनिवारवाड़ा के निकट पतंग के मांझे से बुधवार को गंभीर रूप से घायल हुई 45 वर्षीय एक मीडियाकर्मी की आज मौत हो गई। मांझे से उनका गला बुरी तरह कट गया था। पुलिस के अनुसार मीडियाकर्मी सुवर्ण मजुमदार एक मराठी समाचारपत्र के मार्केटिंग विभाग में काम करती थीं। वह बुधवार को अपने काम से घर लौट रही थीं, उसी समय शनिवारवाड़ा के निकट उनका गला नायलॉन धागे से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “ हमने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।” इस घटना के बाद पुलिस ने पतंग के नाइलॉन धागे बेचनेवालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है क्योंकि इसे राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने साल 2007 में ही प्रतिबंधित कर दिया था।