जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के शहीद हेतराम गोदारा का आज मंगलवार को राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों ने अपने लाल को अंतिम विदाई दी।
इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई तो कुछ की रुलाई फूट पड़ी। परिजन भी अपने चहेते हेतराम की विदाई को छुपा नहीं पाए और उनकी आंखें भी छलक उठी। पूरे राजकीय सम्मान से हेतराम का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर, सेना के आला अफसर और राजनेता मौजूद रहे।
शवयात्रा के दौरान हेतराम और भारत माता के जयकारों से क्षेत्र गुंंजायमान रहा। आज सुबह ही सेना के जवान हेतराम की पार्थिव देह लेकर बीकानेर पहुंचे, जहां हजारों लोगों ने हेतराम को पुष्प अर्पित किए। वहां से हेतराम की देह की उसके गांव सोनियासर ले जाया गया। जहां पूरे राजकीय सम्मान से उनकी अंत्येष्टि की गई।