जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सशस्त्र  सेना झण्डा दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जांबाज सैनिकों तथा उनके परिजनों के कल्याण के लिए यथासंभव सहयोग करने का आह्वान किया है।
गहलोत सेे मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक एवं ब्रिगेडियर (सेनि.) वी.एस. राठौड ने मुलाकात की और उन्हें प्रतीकात्मक झण्डा (बैज) लगाया। मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से सैनिकों एवं उनके परिवारजनों के लिए अंशदान किया।
गहलोत ने कहा कि यह दिवस देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले हमारे बहादुर सैनिकों तथा शहीदों के परिजनों के प्रति सदैव सम्मान का भाव रखने का सुअवसर प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री निवास पर उपस्थित राज्य मंत्रीरिषद् के अन्य सदस्यों तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजय माकन ने भी इस अवसर पर सैनिकों एवं उनके परिवारजनों के लिए अंशदान किया।

LEAVE A REPLY