जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के नामांकन को लेकर सोमवार को कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने चुनावी मैदान में ताल ठोकी। देवउठनी एकादशी का शुभ महूर्त होने से अंतिम दिन सोमवार को प्रत्याशियों में भारी उत्साह से देखने को मिला। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव अशोक गहलोत ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सरदारशहर से नामाकंन भरा। वहीं झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए राजपूत नेता मानवेन्द्र सिंह ने प्रभारी अविनाश राय खन्ना की मौजूदगी में नामांकन भरा। टोंक विधानसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक रैली के साथ नामांकन भरा। वहीं अब तक टिकट की आस लगाए बैठे कैबिनेट मंत्री व डीडवाना विधायक युनूस खान को भाजपा ने पायलट के सामने चुनावी मैदान में उतारा।

युनूस खान ने टोंक से नामांकन दाखिल किया। इसी तरह जयपुर जिले में सांगानेर विधानसभा सीट सबसे अहम बनकर उभरी। जहां पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने की सूरत में अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा सिंधी व पंजाबी समाज के वोटों के सहारे चुनाव मैदान में कूद पड़े। इससे पहले आहूजा ने भाजपा की सदस्यता छोड़ी। यहां से भारत वाहिनी पार्टी के संस्थापक घनश्याम तिवाड़ी ने पहले ही नामांकन दाखिल कराया था। इस सीट से भाजपा ने महापौर अशोक लाहौटी तो कांग्रेस ने युवा पुष्पेन्द्र भारद्वाज को टिकट दिया है। हवामहल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद महेश जोशी, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से प्रताप सिंह खाचरियावास व विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के नरपत सिंह राजवी ने नामांकन भरा। वहीं बस्सी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी दौलत सिंह मीणा तो पूर्व एडीजी लक्ष्मण मीना ने रैली के तौर पर नामांकन दाखिल किया। इसी तरह दूदू से पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर तो विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बागी विक्रम सिंह शेखावत ने नामांकन भरा। नामांकन भरने से पूर्व वे एक रैली के रुप में कलक्टे्रट पहुंचें।

-रोचक हुआ मुकाबला
विधानसभा क्षेत्र बस्सी में एक बार फिर चुनावी मुकाबला रोचक हो गया है। नामांकन के अंतिम दिन यहां कांग्रेस के युवा दौलत सिंह मीणा ने नामांकन भरा। वहीं कांग्रेस पार्टी का टिकट नहीं मिलने से खफा हुए लक्ष्मण मीणा निर्दलीय के तौर पर चुनावी मैदान में कूद पड़े। इसी तरह गत विधानसभा चुनाव में दूसरे नम्बर पर रही राजपा प्रत्याशी अंवती मीणा ने भी निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा। यहां से भाजपा के कन्हैयालाल मीणा तथा वर्तमान विधायक अंजू खंगवाल पहले ही नामांकन दाखिल कर चुकी हैं।

-दो पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, दो दिग्गज आमने-सामने
इस विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले की सांगानेर विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला बेहद रोमांचक होता जा रहा है। यहां दो पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों के साथ विधानसभा में एक दूसरे के साथ गल बहैया करते नजर आने वाले कददावर नेता एक दूसरे के सामने कूद पड़े। कांग्रेस ने यहां से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पुष्पेन्द्र भारद्वाज तो भाजपा ने महापौर अशोक लाहौटी को चुनावी मैदान में उतारा। सीएम वसुंधरा राजे की मुखालफत करने वाले दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी पहले ही ताल ठोके हुए हैं। इन सबके बीच ज्ञानदेव आहूजा ने निर्दलीय के तौर पर नामांकन भर सभी को चौंका दिया। ऐसे में यहां चुनावी मुकाबला बेहद रोचक ही देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY