Farmers in Delhi will demand freedom from demand, debt

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देश पर प्रदेश में लहसुन खरीद की समय सीमा 30 जून तक बढ़ा दी है। राजे ने कोटा के इटावा में पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद के दौरान किसानों की मांग पर उन्हें राहत प्रदान करते हुए खरीद की तिथि 20 जून से बढ़ाकर 30 जून करने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत राजफैड द्वारा कोटा, बारां, बूंदी, प्रतापगढ़, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ तथा जोधपुर जिलों में 28 केंद्रों पर लहसुन खरीद की जा रही है। अब किसान 30 जून तक इन केंद्रों पर अपनी लहसुन की फसल बेच सकेंगे।

LEAVE A REPLY