Durga operations
drug, policeman

नयी दिल्ली : पलवल पुलिस ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं से छेडखानी करने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आपरेशन दुर्गा की चार टीमें गठित की हैं। पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज एवं उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु के नेतृत्व में इन टीमों में महिला पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।  पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज ने पलवल पुलिस लाइन में महिला सुरक्षा को लेकर इन चारों टीमों एवं जिला के सभी उप पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं सभी अनुंसधान अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में सख्त कदम उठाने के दिशा निर्देश जारी किए गए। चारों टीमों के नोडल आफिसर उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु होंगे।  ये टीमें प्रतिदिन महिला कालेजों व कन्या स्कूलों, कोचिंग सेन्टर, बाजार, स्टैंड, पार्क एवं अन्य स्थलों पर गश्त करेंगी। ऐसे स्थलों पर महिलाओं से छेड़खानी की घटनाएं होने की ज्यादा आशंका होती हैं। यह टीमें इन स्थानों पर गश्त करेंगी तथा महिला या लड़कियों से छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। इसके अलावा महिला हैन्पलाइन 1091 पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY