जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से कॉन्सटेबल भर्ती से जुडे मामले में जवाब पेश किया गया है। जवाब में कहा गया कि भर्ती में करीब पन्द्रह लाख आवेदन आए हैं। राज्य सरकार पहली बार दो दिन में चार पारियों में परीक्षा कराएगी।

जवाब में बताया गया कि पुरानी भर्ती को रद्द कर गत 25 मई को नई भर्ती निकाली गई है। उसमें प्रावधान रखा गया है कि पुराने उम्मीदवारों की फीस का समायोजन कर लिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी चाहे तो एक से अधिक आवेदन कर सकता है, लेकिन परीक्षा में उसे अपने स्तर पर ही शामिल होना होगा। जवाब को रिकॉर्ड पर लेते हुए अदालत ने मामले की सुनवाई टाल दी। याचिका में कहा गया है कि भर्ती में एक से अधिक किए गए आवेदनों को रद्द किया जाए।

LEAVE A REPLY