aanand shreevaastav

जयपुर। भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1994 बैंच के अधिकारी आनन्द श्रीवास्तव ने शनिवार को पुलिस आयुक्त जयपुर के पद का पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने उन्हें कार्यभार सौंपा। इससे पहले श्रीवास्तव पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंन्ज के पद पर पदस्थापित थे। श्रीवास्तव जयपुर शहर (मुख्यालय), बारां, जयपुर (उत्तर), भरतपुर, अजमेर, जयपुर ग्रामीण में पुलिस अधीक्षक पद पर रहे है। इसके अलावा एटीएस एवं भरतपुर रेंज में डीआजी तथा भरतपुर, उदयपुर एवं कोटा रेंज में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर अपनी सेवाऎं दी है। वर्ष 2011 में इन्हें पुलिस मेडल भी प्रदान किया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी प्रकार के अपराधों में कमी लायी जायेगी। जयपुर पुलिस की फोर्स बहुत ही शानदार है इसकी अपनी बड़ी गौरवशाली परम्परा रही है। मेरी कोशिश होगी की इस शानदार परम्परा को हम बरकरार रखें। राजस्थान पुलिस के सक्षम अधिकारियों ने इसको समय-समय पर नेतृत्व प्रदान किया है। जयपुर पुलिस के सामने जितनी भी चुनौतियां सामने आयी है उनका सामना बहुत ही सफलतापूर्वक किया है।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डा. नितिनदीप ब्लग्गन, पुलिस उपायुक्त पश्चिम, अशोक गुप्ता, पुलिस उपायुक्त उत्तर सत्येन्द्र सिंह, पुलिस उपायुक्त यातायात लवली कटियार, पुलिस उपायुक्त दक्षिण डा. विकास पाठक, पुलिस उपायुक्त अपराध विनित कुमार एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय तेजस्वनी गौतम सहित पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY