जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा फरवरी -20 को आयोजित कनिष्ठ अभियन्ता (विद्युत/यांत्रिक), (डिप्लोमाधारक/डिग्रीधारक) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2020 के  परीक्षा कोड- 78, 79, 80 व 81 का मास्टर प्रश्न पत्र एवं प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र के किसी प्रश्न एवं उत्तर कुंजी के किसी उत्तर से संबंधित कोई भी आपत्ति हो तो वह निर्धारित शुल्क रु. 100/- के साथ बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आई.डी. के माध्यम से 13 फरवरी से 15 फरवरी को रात्रि 12.00 बजे तक ऑनलाईन दर्ज करवा सकता है। अन्य किसी माध्यम से आपत्तियां स्वीकार नहीं की जायेगी।
परीक्षार्थियों को अपने प्रश्न व उत्तरों का मिलान मास्टर प्रश्न पत्र एवं उत्तर कुंजी के अनुसार ही करना है। परिक्षार्थियों को परीक्षा के समय उपलब्ध करवाये गये प्रश्न पत्रें के प्रश्नों एवं उत्तरों के क्रमांक अलग हो सकते है। मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या एवं उत्तरों के आधार पर ही आपत्तियां दर्ज की जाएगी। प्रति प्रश्न रु. 100/- की दर से शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र पर जमा करवाई जा सकती है। परीक्षार्थी द्वारा जमा आपत्ति शुल्क किसी स्थिति में रिफण्ड नही होगा।

LEAVE A REPLY