जयपुर. प्रदेशभर में कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर (अनुदेशक) के दस हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन एक-दो दिन में जारी हो जाएगा। शिक्षा विभाग ने नियुक्ति प्रोसेस के अंतिम चरण के रूप में कर्मचारी चयन आयोग को अर्थना भेज दी है, जिसके बाद अब सीधे विज्ञापन जारी होना है। विभाग ने बेसिक व सीनियर कम्प्यूटर के पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्वेस्ट भेजी है। इसके तहत बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक (एल 8) के 9 हजार 862 पदों पर तथा वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक (एल 10) के 295 पदों पर भर्ती की आवश्यकता जताई है। टीएसपी एरिया के लिए बेसिक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर के 888 पद होंगे जबकि सीनियर कम्प्यूअर इंस्ट्रक्टर के 13 पद होंगे। अब इसी पत्र के आधार पर कर्मचारी चयन आयोग समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करेगा। भर्ती एक परीक्षा के माध्यम से होगी, जिसका सिलेबस पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही भर्ती के लिए योग्यता भी तय हो चुकी है।
– सभी महात्मा गांधी स्कूलों में होगा एक-एक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर
प्रदेश के सभी स्कूलों में फिलहाल कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर नहीं पहुंच रहे हैं बल्कि सभी महात्मा गांधी स्कूलों में एक-एक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर जरूर पहुंच जाएगा। बेसिक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर की पोस्ट इन्हीं महात्मा गांधी स्कूलों को आवंटत की जाएगी। राज्य के सभी महात्मा गांधी स्कूल में एक एक कम्प्यूटर लेब भी स्थापित करने का प्लान चल रहा है। इसके अलावा प्रदेश के बड़े स्कूल्स में भी कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर दिए जाएंगे। ये सीनियर कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर होंगे। लगभग सभी बड़े शहर व कस्बों में दो-तीन सीनियर इंस्ट्रक्टर के पद होंगे जबकि शेष बेसिक कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर के पद होंगे।
– नए सेशन तक भर्ती
शिक्षा विभाग का प्रयास होगा कि नए सेशन में महात्मा गांधी स्कूल्स में कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर पहुंच जाएं। नया सेशन अगर अप्रेल में शुरू होता है तो ये मुश्किल प्रतीत हो रहा है। दरअसल, अभी विज्ञापन जारी होगा तो मार्च-अप्रेल तक को भर्ती परीक्षा ही होगी। इसके बाद रिजल्द और फिर भर्ती व पदस्थापन भी लंबा समय है। ऐसे में जुलाई 22 तक ही स्कूलों में इंस्ट्रक्टर पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है।
– सरकार के तीन विभागों में 1092 जेईएन पदों पर बम्पर भर्ती निकली
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सरकार के तीन प्रमुख महकमों सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियात्रिंकी विभाग और स्वायत्त शासन विभाग में कुल 1092 पदों की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 21 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। मई में सभवतः इसकी लिखित परीक्षा आयोजित होगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ अभियंता संयुक्त सीधी भर्ती-2022 का जो विज्ञापन जारी किया गया है उसके अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिग्रीधारक के कुल 422, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिप्लोमाधारक के कुल 66 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इसी प्रकार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिग्रीधारक के 204 पद, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिप्लोमाधारक के 101 पद, कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक/विद्युत) डिग्रीधारक के 37 और कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक/विद्युत) डिप्लोमाधारक के 37 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्वायत्त शासन विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिग्रीधारक के 145 पद, कनिष्ठ अभियंता (सिविल) डिप्लोमाधारक के 36 पद, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) डिग्रीधारक के 44, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) डिप्लोमाधारक के 11 पदों पर आवेदन मांगे गए है। इसमें दिव्यांगों, पूर्व सैनिकों, उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के कोटे का प्रावधान भी किया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री डॉ. महेश जोशी आज ही इस सिलसिले में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरीप्रसाद शर्मा से मिले थे। डॉ. जोशी पहले भी शर्मा के साथ भर्तियों को लेकर आधिकारिक बैठक कर चुके हैं। उन्होंने भर्ती विज्ञप्ति जारी करने का स्वागत किया और कहा कि योग्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंंगे।

LEAVE A REPLY