जयपुर. राजस्थान के 11 लाख से ज्यादा रीट 2021 अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने रीट अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने प्रदेशभर में 11 लाख से अधिक लेवल वन और लेवल 2 अभ्यार्थियों के पात्रता प्रमाण पत्र जिला स्तर पर भेज दिए हैं। जिन्हें आज से पात्र अभ्यर्थी विद्यार्थी सेवा केंद्र से ले सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी प्रमाण पत्र लेने में अगर कोई विद्यार्थी असमर्थ है। तो वह अपने आवेदन पत्र में अधिकृत व्यक्ति को मूल दस्तावेजों के साथ भी प्रमाण पत्र लेने भेज सकता है। इसके लिए विद्यार्थी की आईडी की फोटो कॉपी और रीट प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी ले जाना जरूरी होगा। इसके लिए सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक पात्रता प्रमाण पत्र अभ्यर्थी के मूल जिले में वितरित किये जायगे।
– 32 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
32 हजार पदों पर भर्ती के लिए 10 जनवरी से 9 फरवरी तक आवेदन भरे जाएंगे, इसलिए अभ्यर्थियों को रीट के प्रमाण-पत्रों की जरूरत पड़ेगी। भर्ती प्रक्रिया के दौरान एक से अधिक पद की योग्यता या पात्रता होने पर अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन करना होगा। वहीं ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के दौरान गैर अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के लिए अनुसूचित क्षेत्र सहित पूरे राजस्थान और राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे, जबकि अनुसूचित क्षेत्र के विज्ञप्ति पदों के लिए सिर्फ राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के मूल अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे।

LEAVE A REPLY