Police will verify school auto and drivers, Home Minister Gulabchand Kataria said, will report within a month
जयपुर। राजस्थान के स्कूलों में चलने वाले आॅटो व वैन के साथ उनके चालकों का पुलिस सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर आॅटो व चालकों की वास्तविक स्थिति सामने आ सकेगी, साथ ही अपराधी किस्म के चालकों और बिना परमिट चल रहे आॅटो-वैन पर भी लगाम लगेगी। इनकी सत्यापन रिपोर्ट एक महीने में तैयार की जाएगी। गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने यह जानकारी बुधवार को राजस्थान विधानसभा में दी है। भाजपा सदस्य विद्याशंकर नंदवाना के कोटा में आॅटो रिक्शा के पुलिस सत्यापन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कटारिया ने यह बताया है। कटारिया ने बताया कि कोटा में ही नहीं पूरे प्रदेश में स्कूलों में चल रहे आॅटो व वैन के साथ चालकों का सत्यापन करवाया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए जाएंगे। एक महीने में वे रिपोर्ट देंगे। यह रिपोर्ट संबंधित स्कूल के थानों में भी मौजूद रहेगी। कटारिया ने यह भी कहा कि आॅटो चालकों के शुल्क संबंधी रिपोर्ट भी तैयार करवाई जाएगी। यह एक जैसा हो, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY