Vasundhara condoles
जयपुर|  इण्डियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन का 6वां एनुअल कन्वेंन जैसलमेर के सूर्यगढ़ में आगामी 2 एवं 3 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। ‘हारनेसिंग हेरिटेज टू टूरिज्म एडवांटेज‘ थीम पर आधारित इस वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन राजस्थान की मुख्यमंत्री, वसुंधरा राजे द्वारा किया जायेगा। स्वर्ण नगरी के नाम में विख्यात जैसलमेर में पहली बार आयोजित किए जा रहे इस आयोजन में आईएचएचए की काॅफी टेबिल बुक के तीसरे संस्करण का अनावरण भी किया जाएगा।
कन्वेंशन के दौरान ‘रोल ऑफ नेशनल म्यूजियम इन प्रिजर्विंग नेशनल हेरिटेज‘, ‘बिल्ट हेरिटेज ऑफ जैसलमेर‘, ‘फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी (फेथ)‘ द्वारा गत वर्ष किये गये कार्य और आगामी भविष्य में इसका विज़न, ‘फाॅरमेशन  ऑफ  इंडियन  सबकॉन्टिनेंट  एंड  इटस् इम्पैक्ट आॅन बिल्ट हेरिटेज एंड एनवायरनमेंट‘, ‘रोल ऑफ आवर हेरिटेज कुज़िन इन प्रिजर्विंग आवर हेरिटेज‘ सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सत्र आयोजित किये जायेंगे।
दूसरे दिन यानी 3 सितम्बर को आईएचएचए की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) का आयोजन भी किया  गया है। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम सूर्यगढ़, द डेजर्ट पैलेस, जैसलकोट, नारायण निवास पैलेस, नाचना हवेली और डयूंस सफारी कैम्प के सौजन्य से आयोजित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY