जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित एशिया के सबसे बड़े माल वर्ल्ड ट्रेड पार्क (डब्ल्यूटीपी) में उस समय एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जब डब्ल्यूटीपी पर लगे ऊंचे कांच की सफाई कार्य करते समय सीढ़ी टूट गई। जिससे ऊंचाई से गिरने के कारण दो श्रमिकों की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर घायल हो गए। गौरतलब है कि डब्ल्यूटीपी पर लगे कांच की नियमित रुप से सफाई होती है। दो से तीन सीढिय़ों को आपस में जोड़कर श्रमिक ऊंची सीढ़ी के सहारे उस पर खड़े होकर कांच की सफाई करते हैं। सोमवार को भी यहां सफाई कार्य किया जा रहा था। उस दरम्यान करीब 6 से 7 श्रमिक सफाई कार्य में लगे हुए थे। तभी सीढ़ी अचानक टूट गई और सीढ़ी पर खड़े सभी श्रमिक नीचे आ गिरे। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन उपचार के दौरान दो श्रमिकों ने दम तोड़ दिया। इधर इतनी ऊंचाई पर श्रमिकों के कार्यरत होने के उपरांत भी सुरक्षा को लेकर कोई साधन उपलब्ध नहीं था। ना तो रस्से थे ना हेलमेट न ही कमर पर कसे जाने वाला बैल्ट। श्रमिकों को अपनी जान जोखिम में डालकर ही काम करना पड़ रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली और प्रबंधन से जुड़े तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY