नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन का उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि बेंगलुरु में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे। अब राज्य सरकार यहां के लोगों को 5 रुपए में नाश्ता और 10 रुपए में भोजन उपलब्ध कराएगी। कुछ समय बाद राज्य के अन्य शहरों में भी इस तरह की कैंटी खोली जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कैंटीन में खाने के लिए भाजपा नेता भी लाइन लगाएंगे।

बता दें कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने घोषणा की थी कि प्रदेश को भूख से बचाने और श्रमिक वर्ग, गरीब प्रवासियों को सस्ती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार जल्द ही कैंटीन स्थापित करेंगी। जिसके तहत इस कैंटीन का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस मौके पर राहुल गांधी ने कैंटीन में जाकर भोजन भी किया। कर्नाटक में शुरुआत में 101 कैंटीन खोले जाएंगे, जहां रोजाना 5 रुपए में भोजन व 10 रुपए में दोपहर व रात का खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इस कैंटीन में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के साथ राहुल गांधी के बचपन का फोटो पोस्टर में लगाया गया है।

-फिसल गई जुबान
कैंटीन के उदघाटना के अवसर पर एकाएक राहुल गांधी को तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता याद आ गई और उनकी जुबान फिसल गई। उन्होंने कहा कि हर किसी को अम्मा कैंटीन का लाभ लेना चाहिए। लेकिन उन्होंने इसे तुरंत दुरुस्त करते हुए कहा कि इंदिरा कैंटीन कहा। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि अब यहां कोई भूखा नहीं रहेगा। जिससे सभी एक बारगी तो दंग रह गए।

-अन्न भाग्य योजना से मिल रहा मुफ्त चावल
गौरतलब है कि सीएम सिद्धरमैया के पास ही वित्त मंत्रालय का प्रभार है। उन्होंने चालू वित्त वर्ष (2017-18) में सभी 198 वार्डों में तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन की तर्ज पर कैंटीन की स्थापना के लिए बजट में प्रावधान किया। जिसका लक्ष्य कर्नाटक को भूख मुक्त बनाना रखा गया। वैसे कर्नाटक में हर माह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को ‘अन्न भाग्य योजना’ के तहत 7 किलोग्राम चावल मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है,। जिससे वह दो वक्त का खाना सहजता से खा सकें।

LEAVE A REPLY