जयपुर. मानसरोवर थाना पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्ट कराने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हैं। पीड़ित ने बताया वह जिस कम्पनी में काम करता है वहां पर तीन लोग जो की रिश्तेदार भी हैं वह लग्जरी लाइफ जीते हैं। वे लोग 50 लाख रुपए की कार से तो ऑफिस आते हैं। यही नहीं छुट्‌टी मानाने के लिए दुबई जैसे महंगे देश घूमने जाते हैं। पीड़ित तीनों आरोपियों की लाइफ स्टाइल को देख कर गुमराह हो गया। आरोपियों ने पीड़ित को क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्ट करने के कहा जिसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग तरीके से उससे 27 लाख रुपए ले लिए। फायदा तो नहीं मिला अपितु पैसा भी आरोपी नहीं दे रहे। मानसरोवर थाने के सीआई दिलिप सोनी ने बताया नवीन कुमार ने शिकायत में बताया कि वह एक मार्केटिंग कंपनी में काम करता है। कंपनी में ही उसके साथ काम करने वाले आदेश,अमित और रणजीत ने मिल कर 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी की हैं। नवीन ने पुलिस को बताया कि तीनों लोग पैसे वाले हैं। कंपनी में तीनों अलग-अलग कार लेकर आते हैं। जबकि कंपनी में इतना पैसा नहीं मिलता। इनमें से एक तो ऑडी कार लेकर आता है। इसकी कीमत ही करीब पचास लाख रुपए है। साथ ही अमित के बारे में बताया कि वह इतना पैसे वाला है कि 6 महीने दुबई रहता है और 6 महीने भारत आता है। तीनों आपस में रिश्तेदार हैं। तीनों ने मिलकर नवीन को कहा कि वह भी ऐसी ही लाइफ एंजाय कर सकता है। नवीन को कहा कि क्रिप्टो में पैसा लगाने में अच्छा रिटर्न है। नवीन ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं जानता। तो तीनों ने नवीन से कहा कि हम सब समझा देंगे और जब हम कहें तो पैसा निकाल लेना कई गुना बढ़ जाएगा पैसा। नवीन को तीनों ने मिलकर झांसे में ले ही लिया और तीन से चार बार में कभी कैश तो कभी बैंक ट्रांसफर से 27 लाख रुपए से भी ज्यादा पैसा ले लिया। नवीन ने मुनाफा मांगा तो उसे टरकाते रहे। नवीन ने जब अपना मूल ही मांगा तो उसे धमकाना शुरु कर दिया। आखिर नवीन अब मानसरोवर थाने आया और केस दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

LEAVE A REPLY