मेंगलुरु. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कर्नाटक के उडुपी जिले के उचिला में मछुआरों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कहा अगर कर्नाटक में हमारी सरकार बनी तो मछुआरों के लिए 10 लाख रुपए का बीमा कराएगी। साथ ही मछुआरिनों को 1 लाख रुपए का ब्याज मुक्त कर्ज देने का भी वादा किया। राहुल ने कहा कि हर दिन 500 लीटर तक डीजल पर 25 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी दी जाएगी। इसके बाद राहुल मेंगलुरु में रैली को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद वे यहां रोड शो भी करेंगे। राहुल गांधी ने उडुपी में कहा कर्नाटक में भाजपा की वो सरकार है, जिसे आपने नहीं चुना था। भाजपा ने लोकतंत्र को नष्ट करके और विधायक चोरी करके ये सरकार बनाई है। पूरा कर्नाटक इस सच्चाई को जानता है। कांग्रेस जहां भी सरकार बनाती है, वहां कोशिश करती है कि गरीब और कमजोर की मदद की जाए। हमने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जो वादे किए, वो निभाए हैं। हम झूठे वादे नहीं करते। हम पीएम की तरह झूठ नहीं बोलते। इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर रविवार को हुबली पहुंचे थे। वे यहां से बागलकोट गए, जहां 12वीं शताब्दी के कवि और समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती पर कुदाल संगम में शामिल हुए। इस समारोह के बाद राहुल ने विजयपुरा में जन संपर्क के लिए रोड शो किया। रोड शो के दौरान राहुल ने कहा कि भाजपा की सरकार हिंदुस्तान में सबसे भ्रष्ट सरकार है, है, जो हर काम का 40% कमीशन लेती है। राहुल गांधी ने 16 अप्रैल को कोलार की जनसभा में कहा था कर्नाटक में हमारी सरकार बनी तो हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। 2000 रुपए हर महीने महिलाओं को और सबसे जरूरी युवा निधि 3000 हजार रुपए कर्नाटक के हर ग्रेजुएट को 2 साल तक दिए जाएंगे। इसके अलावा 1500 रुपए हर डिप्लोमा होल्डर को हमारी सरकार देगी। मेरा वादा है कि सरकार बनते ही पहली मीटिंग में इन वादों को पूरा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY