नई दिल्ली। दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस बुधवार को बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन और अलीगढ़ के बीच कमालपुर गांव में दो हिस्सों में बंट गई। हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इस हादसे की प्रारंभिक वजह कपलिंग का टूट जाना सामने आया है।

बताया जा रहा है कि कपलिंग टूट जाने से ट्रेन के 6 डिब्बे अलग हो गए। जहां कपलिंग को रिपेयर करने के बाद करीब 9 बजे लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।

-कम स्पीड से टला हादसा
बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, उस दरम्यान ट्रेन की गति 40 के करीब थी। तभी अचानक 6 डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए। गति कम होने से ट्रेन पूरी स्पीड में नहीं थी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। अन्यथा ट्रेन में सवार सैकड़ों लोगों की जान हादसे में जा सकती थी। अचानक झटके से ट्रेन के डिब्बे अलग हुए तो लोग एकाएक कुछ समझ नहीं सके। बाद में माजरा पता चला तो सभी ने राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY