paanch varsh tak janata kee sudh nahin lene vaale mantree aur jaavadekar jan-sampark ka kar rahe hain naatak-khaachariyaavaas

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में आज कांग्रेस का प्रतिनिधि मण्डल जलदाय विभाग राजस्थान के मुख्य अभियंता मनमोहन माथुर से जल भवन में मिला और राज्य सरकार के नाम एक चेतावनी-पत्र प्रस्तुत किया। खाचरियावास ने जल भवन में उपस्थित अधिकारियों को लिखित में चेतावनी देते हुये कहा कि राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेष में पीने के पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रदेष में कई स्थान तो ऐसे हैं जहाँ चार दिन में एक बार पीने का पानी सप्लाई किया जा रहा है। राजधानी जयपुर के बगरू, सांगानेर, खोनागोरियान, इंदिरा गांधी नगर, पृथ्वीराज नगर सहित 40 प्रतिषत काॅलोनियों में पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। राज्य सरकार और जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण गर्मी से पहले गर्मी से निपटने के लिये पीने की पानी की कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं करने से यह हालात उत्पन्न हुये हैं।
खाचरियावास ने जल भवन मंे उपस्थित अधिकारियों को 72 घंटे का एल्टीमेटम देते हुये कहा कि सरकार और विभाग ने पानी के बिल बढ़ाकर पहले ही जनता के सामने समस्या उत्पन्न कर दी है। अब जयपुर में सिर्फ 400 एमएलडी पानी दिया जा रहा है जबकि 650 एमएलडी पानी की जयपुर में आवष्यकता है। बिल जमा नहीं होने से पूरे प्रदेष में सिंगल फेस सहित काॅलोनियों में सप्लाई होने वाले पानी के बोरिंगों के कनेक्षन काट दिये गये हैं। सरकार को जो बिल जमा कराना है वो जनता को जमा कराने के लिये बाध्य किया जा रहा है। टैंकरों की संख्या नहीं बढ़ाई गई है और जो टैंकर लगे हुये हैं उनकी कालाबाजारी हो रही है। यदि पीने के पानी की पूरे प्रदेष सहित जयपुर में उचित व्यवस्था नहीं की गई तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी तथा मंत्रीयों व अधिकारियों के घरों के बाहर और आॅफिसों में मटका फोड़ प्रदर्षन करके जलयात्रा निकालकर आंदोलन किया जायेगा। ऐसे में यदि कोई टकराव होगा तो उसके लिये राज्य सरकार जिम्मेदार होगी। आज प्रतापसिंह खाचरियावास के षिष्ट मण्डल में पूर्व विधायक-गंगा देवी, षारदा साद, दिनेष राय भाटी, मनोज मुदगल, विमल यादव, नितेष पालीवाल, लक्ष्मणदास मोरानी, धर्मसिंह सिंघानिया, मोहनलाल मीणा, समीर सुखीजा, हरिषंकर षर्मा, जगदीष चैधरी, हनुमान, सुनील षर्मा, प्रदीप चैधरी, विनयप्रताप सिंह भोपर सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY