जयपुर। राज्य सरकार की हाई पॉवर कमेटी की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक के दौरान प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर आंदोलनरत जस्टिस फॉर छाबड़ा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा को भी आमंत्रित किया गया। लेकिन अध्यक्ष छाबड़ा ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। अध्यक्ष पूनम छाबड़ा ने बताया कि संपूर्ण शराब बंदी की मांग को लेकर 9 जून से घोषित अनशन को लेकर सरकार घबराई हुई है। इसी को लेकर बैठक में उन्हें आमंत्रित किया गया। लेकिन शराबबंदी की मांग के बारे में पहले किए गए वादे पर खरा नहीं उतरने के कारण बैठक का बहिष्कार किया गया। प्रदेश में शराब बंदी आंदोलन के अगुआ रहे गुरुशरण छाबड़ा ने प्रदेश को पूर्णत: शराब से मुक्त कराने को लेकर अपनी शहादत दी। बाद में सरकार ने मेरे से इस मामले में वायदे किए। लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं की। अब जब तक शराब बंदी व सशक्त लोकायुक्त के मामले में सरकार कोई बड़ा कदम नहीं उठाती जब सरकार के साथ कोई वार्ता नहीं की जाएगी। इस दिशा में अब गुरुशरण छाबड़ा की जयंती 9 जून को आंदोलन किया जाएगा। जिसके तहत पूर्ण शराब बंदी, सशक्त लोकायुक्त व स्व. गुरुशरण छाबड़ा को शहीद का दर्जा देने सहित अन्य मांगों के साथ प्रदेशभर के लोग आंदोलन की राह पर उतरेंगे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY