Petrol or diesel

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश चंद मीना के निर्देश पर विधिक माप विज्ञान की जयपुर टीम ने सोमवार को विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत जयपुर शहर में स्थित दो फमोर्ं का औचक निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा सघन जांच के दौरान अनियमितताएं पाये जाने पर मौके पर ही कार्यवाही की।

विधिक माप विज्ञान के उपनियंत्रक श्री चंदीराम जसवानी ने बताया कि टीम द्वारा मैसर्स टोंक रोड सर्विस सेंटर पर जांच की गई जहां पर तीन नोजेलो में 20 से कम डिलीवरी पाई गई जिन्हें बंद कर दोबारा सत्यापन करवाने के बाद उपयोग करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने बताया कि मैसर्स शहीद भगवान सिंह फिलिंग स्टेशन पर दो नोजेलो में 20 से कम पाए जाने पर बंद कर दिया गया जिसे उपयोग लेने से पूर्व दोबारा सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। साथ ही एक नोजल में 30 से कम डिलीवरी दिया जाना पाया गया जिस पर जांच दल ने नोजेल को सीज कर जब्त कर लिया गया।

LEAVE A REPLY