जयपुर। राजस्थान के कोटा जिले में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में लाठी-भाटा जंग हो गई। कोटा पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसी दौरान एक पेट्रोल पंप में भी आग लग गई, हालांकि आग कैसी लगी, यह सामने नहीं आया है, लेकिन पेट्रोल पंप में आग से अफरा-तफरी फैल गई। भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट को लेकर स्थानीय विधायक व नेता भी थाने पहुंच गए। आला अफसरों ने भी मौके पर पहुंचकर मामले को संभालने में लगे हुए हैं। महावीर नगर थाने के पास स्थित एक पेट्रोल पम्प पर आग लग गई। हालांकि इस घटना से आग का कोई सम्बन्ध नहीं बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल टैंक खाली करते समय यह आग लगी है, वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस समय टैंकर खाली हो रहा था, उसी दौरान नजदीक में कोई व्यक्ति सिगरेट पी रहा था और इस सिगरेट की चिंगारी से ही आग भडकी। कोटा के महावीर नगर थाने के बाहर पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओ के बीच संघर्ष के बाद जैसे ही स्थिति सामान्य हुई. नजदीक के पेट्रोल पम्प पर एक के बाद एक धमाके होने लगे और भीषण आग लग गई। शुरूआत में लोगों ने समझा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में से ही किसी ने पेट्रोल पम्प पर आग लगा दी है, लेकिन टैंकर खाली करते समय किसी चिंगारी के कारण यह आग लगी है। आग के कारण पूरा पेट्रोल पम्प जल कर खाक हो गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। हालांकि पेट्रोल पम्प पर मौजूद गाडियां और टैंकर भी आग की चपेट में आ गए। आस-पास के स्थान को खाली करा लिया गया। कोटा थर्मल पावर स्टेशन से भेजी गई उच्च क्षमता वाली दमकलें देर रात तक आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई थी। कोटा रेंज पुलिस आईजी विशाल बंसल का कहना है कि आग लगने की घटना का भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुए संघर्ष से कोई सम्बन्ध नहीं है। यह पूरी तरह से दुर्घटना है जो टैंकर खाली करते समय हुई है। अभी तक इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।

LEAVE A REPLY